थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन, 2570/ रूपये एवं 01 अदद अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस बरामद । ♦️♦️
दिनाँक 29.02.2024 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहा के पास रखे खोखा दुकान के मालिक श्री विवेक कुमार पुत्र रामचन्द गुप्ता द्वारा दुकान से रात में अज्ञात चोरो द्वारा एक मोबाइल फोन व नगदी को चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 117/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैंकिंग संदिग्ध वाहन /व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.दिलशाद पुत्र इरसाद, 2.धर्मेन्द्र उर्फ राजा पुत्र शिवम कठेरिया को नारायण तिराहा एसबीआई चौराहा की ओर जाने वाले सडक के किनारे भूसे के गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन, 2570 रुपये, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । गिरफ्तारी व अवैध बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर एवं अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के संदर्भ में अभियोग 121/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. दिलशाद पुत्र इरसाद निवासी रूकनपुरा इटावा चुंगी के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. धर्मेन्द्र उर्फ राजा पुत्र शिवम कठेरिया निवासी किराये का मकान C2 – 155 आवास विकास कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 मोबाइल फोन माईक्रोमेक्स ।
2. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
4. चोरी किये गये 2570/- रुपये ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिलशाद-
1. मु0अ0स0 117/2024 धारा 380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 121/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 596/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ राजा-
1.मु0अ0सं0 117/2024 धारा 380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं651/2023 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. उनि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी खेडा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 73 भूरी सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 907 सुमित कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 1295 सर्वेश धामा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।