थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बेचने/तस्करी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद महोदय द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले / बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दौरान मुखबिर की सूचना पर 1. अभियुक्त विशाल पुत्र राजवीर बाल्मीकी को 10 लीटर अवैध शराब, 2.वकील पुत्र स्व0 नवाब को 20 लीटर अवैध, 3.जितेन्द पुत्र पप्पू जाटव को 21 पऊआ अवैध देशी शराब बरामदगी सहित वकीलपुरा मण्डी राजा ट्रांसपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त विशाल के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 101/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम, अभियुक्त वकील के विरुद्ध मु0अ0सं0 101/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम, जितेन्द्र के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तो को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1.विशाल पुत्र राजवीर बाल्मीकी निवासी मौहल्ला गली नं0 4 अमृती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.वकील पुत्र स्व0 नवाब निवासी पुराना रसूलपुर गली नं08 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.जितेन्द पुत्र पप्पू जाटव निवासी मौहला प्रतापनगर सैलई की पुलिया के पास निकट माता मन्दिर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त विशाल से-
1. 10 लीटर अवैध देशी शराब ।
अभियुक्त वकील से-
1. 20 लीटर अवैध देशी शराब ।
अभियुक्त जितेन्द्र से-
1. 21 पऊआ अवैध देशी शराब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अजय सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. है0का0 434 लोकन्द्र थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. का0 306 रौकी तौमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद