थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चोरी के अपराध कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.02.2024 को वादी की दुकान में चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 28/2024 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा 01 अदद चांदी की अंगूठी व सोने का 01 ओम लॉकेट बरामदगी सहित 02 अभियुक्तों 1. हाशिम हुसेन पुत्र शाहजोर हुसैन 2. सलीम पुत्र फिरोज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. . हाशिम हुसेन पुत्र शाहजोर हुसैन निवासी वार्ड न01 देवजीरी कालोनी सेन्धवा थाना-सेन्धवा जिला वडवानी मध्य प्रदेश ।
2. . सलीम पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद चांदी की अंगूठी ।
2. एक सोने का ओम लॉकेट ।
अभियुक्त सलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 729/2019 धारा 147/148/149/504 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
2. मु0अ0सं0 1011/2018 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
3. मु0अ0सं0 31/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बाह जनपद आगरा ।
4. मु0अ0सं0 33/2024 धारा 380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त हासिम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 33/2024 धारा 380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 934 देवेन्द्र कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।