मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ₹ 773.22 लाख की लागत से पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में पुलिस के 150 पुरुष कर्मियों हेतु नवनिर्मित बैरक / हॉस्टल (जी+08) एवं थाना साइबर क्राइम का वर्चुअली किया गया लोकार्पण ।
आज दिनाँक 28-02-2024 को मा0 मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में विभिन्न पुलिस थानों / साइबर क्राइम थानों एवं अन्य पुलिस भवनों का वर्चुअली शिलान्यास / लोकार्पण किया गया है । इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद फिरोजाबाद में 773.22 लाख रुपये की लागत से बने 150 पुरुष कर्मियों हेतु नवनिर्मित बैरक/हॉस्टल (जी+08) एवं थाना साइबर क्राइम का वर्चुअली लोकार्पण किया गया है ।
लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर श्री मनीष असीजा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित एवं नगरायुक्त श्री घनश्याम मीणा महोदय तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित बैरक / हॉस्टल (जी+08) का उद्घघाटन किया गया । साथ ही जनपद फिरोजाबाद में स्थित थाना साइबर क्राइम का भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया है ।
जनपद में सुव्यवस्थित पुलिसिंग के लिये आधुनिक तरीके से नवनिर्मित बैरक / हॉस्टल (जी+08) एवं थाना साइबर क्राइम का मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया है, इसके लिये फिरोजाबाद पुलिस व फिरोजाबाद की समस्त जनता मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की आभारी है ।
नवनिर्मित बैरक / हॉस्टल (जी+08) एवं थाना साइबर क्राइम के लोकार्पण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी थाना साइबर क्राइम एवं पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे । साथ ही जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति रहे ।