फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला तुला में 5साल मासूम बालक की तालाव में डूब कर हुयीं मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मंगलबार की देररात करीव 11बजे गांव नगला तुला में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब 5 साल के मासूम बालक यस की लाश तालाव सें बरामद हुयीं , परिजनों की मानें तालाव के किनारे वेर के पेड़ सें बेर तोड़ रहा था, इसी दौरान तालाव में गिर गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 249