एसओजी, सर्विलांस एवं थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से लूटी गयी 01 मोटरसाईकिल, अवैध असलहा मय कारतूस व चोरी का मोबाइल बरामद ।
एक शातिर लुटेरा शिवा पुलिस मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से घायल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चोरी / लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 27/28-02-2024 की रात्रि में संयुक्त रूप से बिल्टीगढ़ बाइपास पुल से खैरगढ़ रोड पर चैकिंग की जा रही थी खैरगढ़ की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 बदमाश आते हुए दिखाई दिये जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीमों के ऊपर फायर किया गया । पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें एक बदमाश शिवा के बायें पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में व उसके अन्य साथी शिवम को गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त शिवा को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर फोरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर व अभियुक्त शिवा की जामा तलाशी में पहने जीन्स की पैन्ट के सामने की बायीं जेब से 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर मय नाल में फंसा एक अदद खोखा कारतूस तथा घटनास्थल से 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । सडक पर एक मो0सा0 हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स MBLHA10EUAGC07908 बरामद हुई ।
पूछताछ विवरण- अभि0 शिवम उपरोक्त की जामातलाशी से पहने जीन्स की पैन्ट की सामने की दाहिनी जेब से हरा नीले रंग का पोको मोबाइल फोन बरामद हुआ बरामद फोन के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब यह फोन शिवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10-12 दिन पहले रामगढ क्षेत्र से मोटरसाइकिल के साथ चोरी किया गया था मेरे पास चलाने के लिए कोई फोन नहीं था इसलिए मैने शिवा से यह चोरी का फोन ले लिया था ।, हम लोग रात मे मोटरसाइकिल लूटने व चुराने का काम करता है और चोरी व लूटी मोटरसाइकिल को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे हम आपस में बांटकर अपने शोक पूरे करते है तथा अभियुक्तगणों की निशांदेही पर लूट व चोरी का माल बरामद हुआ है। अभियुक्तगण शिवा व शिवम उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है इसका बृहद अपराधिक इतिहास है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. शिवा पुत्र पूरन सिंह नि0 ग्राम नगला धर्म थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. शिवम पुत्र सत्यपाल नि0 ग्राम सिकन्दरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष ।
1.अभियुक्तगण उपरोक्त से अलग अलग बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,01 नाल मे फंसा हुआ खोका कारतूस तथा 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है ।
2. एक मो0सा0 हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स MBLHA10EUAGC07908 ।
3. एक अदद मोबाइल हरा नीले रंग का पोको मोवाइल फोन बरामद हुआ ।
अभियुक्त शिवा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 052/2024 धारा 379 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 44/24 धारा 394 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 105/24 धारा 379 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 110/24 धारा 307/411 भादवि व मु0अ0सं0 111/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 102/23 धारा 379/411 भादवि थाना करहल मैनपुरी ।
6.मु0अ0सं0 112/23 धारा 379/411/413/414/420 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
7. मु0अ0सं0 296/22 धारा 392/411 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
8. मु0अ0सं0 309/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
अभि0 शिवम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 054/24 धारा 307/411/34 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार गौतम थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 632 जसमीत सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 846 अनुज कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 32 दीपक कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी / सर्विलांस टीम- उ0नि0 विमलेश त्रिपाठी 1. मु0आरक्षी 181 प्रशान्त कुमार 2. मु0आरक्षी 837 अमित चौहान 3. मु0आरक्षी 186 करनवीर सिंह । 4.मु0आरक्षी 1059 देवेन्द्र कुमार 5. मु0आरक्षी 326 अनिल कुमार 6. मु0आरक्षी 950 लखन ।7. आऱक्षी 118 रघुराज सिंह 8. आरक्षी 887 उग्रसेन 9. आरक्षी 723 कृष्णकुमार ।10. आरक्षी 1176 लेकेश गौतम 11. मु0आ0 439 जय नारायम 12. मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल ।13. मु0आ0 736 सुशील कुमार 14. मु0आ0 953 ललित शर्मा 15. 369 संतोष कुमार ।16. आरक्षी 920 सन्दीप कुमार 17. आरक्षी 879 जयर प्रकाश 18. चालक है0का0 रमाकांत 19. चालक है0का0 प्रेम कुमार ।