फ़िरोज़ाबाद के थाना क्षेत्र के नगला पानसहाय इलाके में चोरो ने मकान ताला चटकाया,शोर मचाने पर चोरी चोरी का माल छोड़कर हुये फरार,चोरो की तस्वीर हुई cctv में कैद,पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -अज्ञात चोरो ने नगला पान सहाय नई आवादी बाला जी नगर में प्रेमबत्ती नामक महिला के मकान को निशाना बनाकर ताला चटकाकर घुस गए, जैसे ही घटना की जानकारी आस पड़ोसियों को हुई, पड़ोसियों ने मकान को घेरकर शोर मचा दिया, उसके बाद दूसरी जगह से चोरी किया माल छोड़कर फरार हो गए, चोरो का जाते बक्त की तस्वीर cctv कैमरे में कैद हुई है, वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर से चोरी के कई मोबाईल और माल भी बरामद किया है, अब पुलिस cctv फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 240