उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-02-2024 को अपरान्ह 01:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09-03-2024 में विद्युत वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु श्री रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 11 फिरोजाबाद के विश्राम कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक श्री रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 11 फिरोजाबाद की अध्यक्षता में की गयी। जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया। प्राधिकरण के सचिव श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के तहत जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09-03-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारीगणों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में बताया कि पक्षकारों के पास यह सुअवसर है कि वे विद्युत से सम्बन्धित वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09-03-2024 में वादों को सुलह समझौते के आधार पर समाप्त करा सकते हैं।
     प्राधिकरण के सचिव द्वारा जनपद फिरोजाबाद के वादकारियों से अपील की गयी है कि वे विद्युत से सम्बन्धित मामलों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर आपसी सुलह के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं। इसी क्रम में अवगत कराया कि मामलों को निपटाने हेतु सम्पूर्ण फिरोजाबाद जिले से जनमानस न्यायालय परिसर में आ रहे है इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वह अपने विद्युत से सम्बन्धित मामलों को सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में समाप्त करा सकें। जिस हेतु प्राधिकरण के सचिव श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह / अपर जिला न्यायाधीश यह भी अवगत कराया गया है कि अपने मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में यदि किसी पक्षकार को परेशानी का सामना करना पड रहा हो तो वह प्राधिकरण के कार्यालय के टेलीफोन नम्बर को बतौर हेल्प लाइन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। उक्त हेल्प लाइन का नंबर 05612-285522 है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh