थाना उत्तर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मारपीट हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी एवं साक्ष्य संकलन आदि के आधार पर थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0स0 046/24 धारा 323/307 भादवि की घटना का सफल अनावरण किया गया है । मुकदमा उपरोक्त के वादी द्वारा षड़यंत्र रचकर झूठी घटना दर्शाकर प्रतिवादीगण को झूठे मुकदमे में फँसाने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान अभियुक्त बबलू पुत्र मुन्ना लाल निवासी झलकारी नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद (वादी मु0अ0सं0 46/24) को बैंदी की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-बबलू पुत्र मुन्ना लाल निवासी झलकारी नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बबलूः-
1.मु0अ0सं0 78/22 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 124/22 धारा 323/324/504 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 479/23 धारा 363/366/376 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री अशोक कुमार उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 836 लवप्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 363 देवेन्द्र सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
👇👇