तेज रफ़्तार आई 10 कार दो कार और ई रिक्शा में रौदा,दो महिलाओ समेत तीन लोग घायल
फ़िरोज़ाबाद शहर के जैन मंदिर चौराहे के पास तेज रफ़्तार बेकाबू आई-10 कार ने आगे जा रही दो कार और ई रिक्शा को रोद दिया, जिससे ई रिक्सा सवार तीन लोग घायल हुये है
सोमबार की देररात करीव 1 बजे फ़िरोज़ाबाद शहर के जैन मंदिर चौराहे के पास तेज रफ़्तार आई-10 कार इस कदर बेकाबू हुई की दो कार और ई रिक्सा समेत तीन गाड़ियों को रोद दिया, हादसा इतना भयंकर था कार के दो कार पुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गयीं, घटना में दो महिलाये समेत तीन लोग घायल हुये है , मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेसकुयू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और वही मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 215