आगामी 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोमवार को माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय प्रांगण से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के समस्त तहसीलों एवं ब्लॉकों में राष्ट्रीय लोक अदालत तथा विधिक सेवा व सहायता कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को देगा।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण युजुवेद्र विक्रम सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि वह आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कारण कराकर अनावश्यक धन खर्च एवं समय की बर्बादी से बचें।
About Author
Post Views: 179