वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा 04 वर्षीय बच्ची को 02 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गुमशुदा नाबालिक बच्ची उम्र करीब 04 वर्ष जो घर का रास्ता भटक गयी थी । थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व काफी अथक प्रयास के बाद 02-घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्ची को गाँधी बाग से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा बच्ची से मिलकर उसके परिजन अत्यन्त प्रसन्न हुए व गुमशुदा बच्ची को उसके परिवीजनो के सुपुर्द किया गया । फिरोजाबाद पुलिस टीम के इस सराहनीय कदम की स्थानीय जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष उत्तर श्री वैभव कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री भगत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1168 रोहन दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. म0का0 313 संध्या थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।