थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 04 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों / चोरों को किया गया गिरफ्तार ।
♦️ अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, चोरी की मोटर साईकिल एवं अवैध असलहा मय कारतूस बरामद ।
🔹 शातिर अभियुक्तगण नकबजनी व चोरी की कई घटनाओ को दे चुके है अंजाम ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर नौशेरा पुल के अन्डरपास के नीचे खड़े युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तभी अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए 04 अभियुक्तों 1. वीरेन्द्र, 2.सतीश बाबू उर्फ खुन्नी, 3.अजय बघेल, 4.राजा सागर को आवश्यक बल का प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन, चोरी की मोटर साईकिल, एक तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस बरामद किये गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 108/24 धारा 307/411/414 भादवि पुलिस मुठभेड व मु0अ0स0 109/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. वीरेन्द्र पुत्र हरीराम निवासी माडई फतेहपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. सतीश बाबू उर्फ खुन्नी पुत्र छोटेलाल निवासी खुसरजापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात ।
3. अजय वघेल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी माडई फतेहपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. राजा सागर पुत्र नन्दराम निवासी पुर्वा सबसुख थाना कोतवाली जिला औरेया ।
बरामदगी का विवरण –
1. दो अदद मोबाइल फोन ।
2. 01 मोटर साईकिल ।
3. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
4. 02 अदद जिंदा कारतूस ।
अभियुक्त वीरेन्द्र का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 144/23 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 108/24 धारा 307/411/414 भादवि पुलिस मुठभेड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 109/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 591/22 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 571/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 59/23 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0स0 593/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त सतीश बाबू उर्फ खुन्नी का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 108/24 धारा 307/411/414 भादवि पुलिस मुठभेड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 10/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी जिला इटावा ।
3. मु0अ0स0 12/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त राजा सागर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 108/24 धारा 307/411/414 भादवि पुलिस मुठभेड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 409/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरेय्या ।
3. मु0अ0स0 10/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी जिला इटावा ।
4. मु0अ0स0 12/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अजय बघेल का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 108/24 धारा 307/411/414 भादवि पुलिस मुठभेड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री मनोज पौनिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 693 विकास कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. का01268 विशाल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8. हो0गा0 1369 कौशल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।