वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा बच्ची को 12 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.02.2024 को गुमशुदा नाबालिक बच्ची उम्र करीब 12 वर्ष जो भाभी के डांटने पर नाराज होकर घर से चली गयी थी । जिसको तलाश करने हेतु प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद द्वारा टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व काफी अथक प्रयास के बाद 12-घण्टे के अन्दर गुमशुदा नाबालिक बच्ची को उम्र 12 वर्ष को बालाजी मन्दिर की सीडियो से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा बच्ची से मिलकर उसके परिजन अत्यन्त प्रसन्न हुए व गुमशुदा बच्ची को उसके परिवीजनो के सुपुर्द किया गया। फिरोजाबाद पुलिस टीम के इस सराहनीय कदम की स्थानीय जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी प्रभारी सन्तजनु थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 1410 नीरज कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. म0का0 153 सुमित्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।