थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी मनोज कुमार द्वारा एक जरुरतमंद व्यक्ति को किया रक्तदान ।
आज दिनाँक 24-02-2024 को एक व्यक्ति अलीम निवासी थाना रसूलपुर द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी गर्भवती है जिसे चिकित्सक द्वारा ब्लड की कमी होने के कारण ब्लड चढाने हेतु बताया गया था परन्तु उसके पास इतने रुपये नही है कि ब्लड खरीद कर कही से चढावा सके इसलिये पुलिस के पास मदद हेतु आया हूँ इस पर थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी मनोज कुमार द्वारा तत्काल सहायता करते हुए अलीम की पत्नी हेतु एक 01 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया है ।
About Author
Post Views: 195