थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार ।
 अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी दो अदद अँगूठी 01 सफेद धातु व 01 पीली धातु बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप दीक्षित मय उ0नि0 जय सिंह मय हमराहीयान बडा चौराहा पर संदिग्य व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे चैकिंग कै दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि साहब सिटी सेन्टर में एक घर से अँगूठी चोरी करने वाला चोर उन अँगूठियों को बेचने के लिये के0डी0 होटल की ओर पैदल पैदल जा रहा है । यदि जल्दी की जाये तो मुल्जिमान मय माल के पकडे जा सकता है मुखबिर की सूचना पर अभि0 विकास गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी दिनेश पंडितजी का किराये का मकान कुम्हार वाली गली नेहरू नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष को के0डी0 होटल से आगे सर्विस रोड पर 100 कदम की दूरी पर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से समय 07.25 बजे गिरफ्तार किया गया गया तथा अभि0 कब्जे से दो अदद अँगूठी 01 सफेद धातु व 01 पीली धातु की बरामद हुई बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 23.02.2024 को वादी अशोक कुमार शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा सिटी सेन्टर टूणडला फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे यहा विकाश गोस्वामी निवासी फिरोजबाद हमारे घर में आकर मेरी पत्नी को जाल में फसाकर 02 अंगूठी 1 पीली धातु 1 सफेद धातु की चुरा कर ले गया जिसके सम्बन्ध में वादी की तहररी पर मु0अ0सं0 150/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु मैं प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित मय उ0नि0 जय सिंह मय हमराहीयान बडा चौराहा पर संदिग्य व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे चैकिंग कै दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि साहब सिटी सेन्टर में एक घर से अँगूठी चोरी करने वाला चोर उन अँगूठियों को बेचने के लिये के0डी0 होटल की ओर पैदल पैदल जा रहा है । यदि जल्दी की जाये तो मुल्जिमान मय माल के पकडे जा सकता है मुखबिर की सूचना पर अभि0 विकास गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी दिनेश पंडितजी का किराये का मकान कुम्हार वाली गली नेहरू नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष को के0डी0 होटल से आगे सर्विस रोड पर 100 कदम की दूरी पर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से समय 07.25 बजे गिरफ्तार किया गया गया तथा अभि0 कब्जे से दो अदद अँगूठी 01 सफेद धातु व 01 पीली धातु की बरामद हुई बरामद हुए ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 24.02.2024 समय 07.27 बजे स्थान के0डी0 होटल से आगे सर्विस रोड पर 100 कदम की दूरी पर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विकास गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी दिनेश पंडितजी का किराये का मकान कुम्हार वाली गली नेहरू नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1. अभि0 के कब्जे से दो अदद अँगूठी 01 सफेद धातु व 01 पीली धातु की बरामद हुई

मॉडस आपरेन्डी– अभि0 ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम लोग घरो में जाकर पुरोहित का काम करते है व्यापार में लाभ दिखाकर पूजा पाठ करने का ढोंग करते है आटे में कीमती ज्वैलरी डालने के लिए बोलते है और उसे माडने के लिए बोलते है और यह बोलकर कि दो दिन के बाद में इसमें से अपना ज्वैलरी निकाल लेना और आटो को गाय को खिला देना । इसी बीच कुछ उनसे कुछ सामान मंगाते है और सामान को निकाल लेते है ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
1. प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र कुमार थाना टूण्डला जनपद फिराजबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh