थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगणों को मय चोरी के 06 अदद टचस्क्रीन फोन के साथ गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 24.02.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस के द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. पंकज पुत्र इन्दल निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष 2. रमन पुत्र कालीचरन निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष 3. कोमल पुत्र राममूर्ति निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को एटा चौराहा फ्लाईओवर के नीचे से समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के कब्जे से 06 अदद मोबाइल फोन 1.सैमसग जिसका आईएमइआइ न0 358136647676154 2. मोबाइल एम0आई0 कम्पनी लॉक लगा हुआ 3. ओप्पो आईएमइआइ न0 8601090619199 तथा 8601090619181 4. मोबाईल रियल मी जिसका वरजन RMX3501 PU_11_A.65 , PRODUCT VERSION –RMX3501 5. रियल मी जिसका आइएमइआई न0 8611160437090, 861116043708 6. वन प्लस का मोवाईल जो स्वीच ऑफ है ( चोरी एवं छिनैती ) के बरामद किये गये । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 104/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. पंकज पुत्र इन्दल निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. रमन पुत्र कालीचरन निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. कोमल पुत्र राममूर्ति निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
नाम पता वाँछित अभियुक्तगण-
1. सुनील पुत्र सत्य प्रकाश निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
2. अवधेश पुत्र फूलन निवासी इटौरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. सैमसग जिसका आईएमइआइ न0 358136647676154 2.मोवाइल एम0आई0 कम्पनी का ।
3.ओप्पो आईएमइआइ न0 8601090619199 तथा 8601090619181 ।
4.मोवाईल रियल मी जिसका वरजन RMX3501 PU_11_A.65 , PRODUCT VERSION –RMX3501 ।
5.रियल मी जिसका आइएमइआई न0 8611160437090, 861116043708 6.वन प्लस का मोवाईल ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार
2. उनि0 मनोज पौनिया 3. उनि0 जितेन्द्र सिंह 4.हे0का0 980 जयप्रकाश 5. हे0का0 171 विक्रम सिंह