दिनांक 23-02-2024 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी / शाखा प्रभारियों संग अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जनपद मे चाक-चौबंद कानून एंव शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महोदय द्वारा सभी को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए ।
1-समस्त पुलिस अधिकारी / थाना प्रभारी अपने-2 थाना / कार्यालयों में समय सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएँगे ।
2-महिला सम्बन्धी अपराध के मामले तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
3-जनपद में गौवध एवं गौतस्करी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ।
4-आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने हेतु अपराधियों पर ठोस प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
5-गुण्डा / माफिया अपराधियों के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाएँ ।
6-थानों में जनसुनवाइ हेतु एक मैकेनिज्म बनायेगें तथा सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करेगें ।
7-जनपद मे प्रस्तावित यात्रायें / कार्यक्रम के दृष्टिगत उचित पुलिस प्रबंध करेगें ।
8-सभी आगामी कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता के साथ पुलिसिंग करेगें ।
9-जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत इफैक्टिव फुट पेट्रोलिंग करेंगे ।
10- चोरी/लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में प्रभावी पेट्रोलिंग की कार्यवाही करेगें ।
11-चोरी लूट के अपराधी जो जेल से बाहर है उन्हे तस्दीक करेगे तथा प्रवेंटिव की कार्यवाही अमल में लायेगे ।
12-जिलाबदर और इनामियाँ अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ।
13-थाने पर नियुक्त कर्मचारी अपना टर्न आउट अच्छा रखेगे ।
14-माह के अन्त में सभी थाना प्रभारियों की टास्क के आधार पर रैंकिंग की जायेगी जिसके आधार पर उनका मूल्यांकन किया जायेगा ।
15-सराहनीय कार्य करने पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद श्री प्रवीण कुमार तिवारी एवं प्रभारी सर्विलांस श्री अनुज कुमार को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया ।