दिनांक 23-02-2024 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी / शाखा प्रभारियों संग अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जनपद मे चाक-चौबंद कानून एंव शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महोदय द्वारा सभी को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए ।

1-समस्त पुलिस अधिकारी / थाना प्रभारी अपने-2 थाना / कार्यालयों में समय सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएँगे ।

2-महिला सम्बन्धी अपराध के मामले तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

3-जनपद में गौवध एवं गौतस्करी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ।

4-आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने हेतु अपराधियों पर ठोस प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

5-गुण्डा / माफिया अपराधियों के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाएँ ।

6-थानों में जनसुनवाइ हेतु एक मैकेनिज्म बनायेगें तथा सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करेगें ।

7-जनपद मे प्रस्तावित यात्रायें / कार्यक्रम के दृष्टिगत उचित पुलिस प्रबंध करेगें ।

8-सभी आगामी कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता के साथ पुलिसिंग करेगें ।

9-जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत इफैक्टिव फुट पेट्रोलिंग करेंगे ।

10- चोरी/लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में प्रभावी पेट्रोलिंग की कार्यवाही करेगें ।

11-चोरी लूट के अपराधी जो जेल से बाहर है उन्हे तस्दीक करेगे तथा प्रवेंटिव की कार्यवाही अमल में लायेगे ।

12-जिलाबदर और इनामियाँ अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ।

13-थाने पर नियुक्त कर्मचारी अपना टर्न आउट अच्छा रखेगे ।

14-माह के अन्त में सभी थाना प्रभारियों की टास्क के आधार पर रैंकिंग की जायेगी जिसके आधार पर उनका मूल्यांकन किया जायेगा ।

15-सराहनीय कार्य करने पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद श्री प्रवीण कुमार तिवारी एवं प्रभारी सर्विलांस श्री अनुज कुमार को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार