फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी के निकट हाइवे पर तेज रफ़्तार बाइक असंतुलित होकर डिवाइदर सें टकराई, हादसे में महिला समेत 3लोग घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
घटना है उसायनी के हाइवे की जहाँ शनिबार की सुवह करीव 11 बजे तेज रफ़्तार बाइक उस समय डिस्बेलन्स होकर डिवाइडर सें टकरा गयी, हादसे में बाइक सवार दीपक मुकेश ओर भारती नामक महिला गंभीर रूप सें घायल हुयीं है,बताया जाता है बाइक खदोली सें फ़िरोज़ाबाद टापा कला आ रहे थे, पुलिस नें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है
About Author
Post Views: 212