एसओजी,सर्विलांस टीम व थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 02 वर्ष से वाँछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एसओजी, सर्विलांस टीम की मदद से थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1020/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 02 वर्ष से वाँछित अभियुक्ता सारिका गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता निवासी ऑर्चिड ग्रीन राजा का ताल थाना टूण्डला हाल निवासी अपार्टमेन्ट डी-01 फ्लैट नं0- 2704 किल्यो काउन्टी सैक्टर-121 थाना फैस-3 नोएडा को दिनांक 22.02.2024 को अभियुक्ता के हाल पते अपार्टमेन्ट डी-01 फ्लैट नं0- 2704 किल्यो काउन्टी सैक्टर 121 थाना फैस-3 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता-
1-सारिका गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता निवासी ऑर्चिड ग्रीन राजा का ताल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद हाल निवासी अपार्टमेन्ट डी 01 फ्लैट नं0- 2704 किल्यो काउन्टी सैक्टर 121 थाना फैस -3 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ।
आपराधिक इतिहास सारिका गुप्ता-
1.मु0अ0स0 641/17 धारा 182,186,187,193,195,201,34,419,420,467,468,469,471,500, 507 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 481/18 धारा 420/504/506 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 554/18 धारा 406/504/506 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 45/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 464/19 धारा 174ए भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 720/22 धारा 406/385/506 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0स0 752/22 धारा 406/420/382/506 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0स0 1020/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.निरीक्षक श्री अनुज कुमार राणा प्रभारी एसओजी व सर्विंलास फिरोजाबाद ।
2.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जतिनपाल सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.म0का0 1525 सुधा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.हे0का0 439 जयनारायण एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।
6.हे0का0 380 हरवीर सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।
7.का0 920 सन्दीप व एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।
8 का0 369 सन्तोष कुन्तल एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।