ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत सोशल मीडिया के प्रचार-प्रसार एवं थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से घर से लापता हुये 02 नाबालिग बच्चियों को सकुशल ढूढ़कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा / लापता व्यक्तियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, लगनशीलता एवं सीसटीवी फुटैज की मदद से घर से लापता हुये 02 नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजन मानस द्वारा सराहना की जा रही है ।
घटना का विवरण-
दिनाँक 21.02.2024 को वादी भोला ने थाना जसराना पर आकर तहरीर दी कि दिनाँक 20.02.2024 को मेरी पुत्री उम्र करीब 08 वर्ष व साली उम्र करीब 14 वर्ष घर से नाराज होकर बिना बताये कही चली गयी है । बच्चियों को काफी खोजने पर भी कोई पता नहीं चल सका है । सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल मु0अ0सं0 68/24 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कर 02 टीमों का गठन कर बच्चियों की तलाश शुरु की गयी । गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता सीसीटीवी फुटेज एवं आमजनों से समन्वय बनाते हुए दिनाँक 22.02.2024 को थाना जसराना टीम द्वारा बच्चियों के फोटो, व पुलिस टीम की तत्काल कार्यवाही से गुमशुदा बच्चियों को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद से थाना पुलिस टीम द्वारा बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चियों ने बताया कि वह घर वालो से नाराज होकर अपनी मर्जी से घर से चली गयी थी ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 शिवसेवक बाजपेयी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 633 संजीव कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 1574 रोहित कुण्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. म0का0 109 शैली राघव थाना जसराना फिरोजाबाद ।