पति बना शैतान पत्नी को घर के कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा चार दिन तक घर के कमरे में चीखती रही पत्नी चौथे दिन पुलिस ने मुक्त करा कर हॉस्पिटल में भर्ती
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी रोड गार्डेनिया इंटर कॉलेज के सामने विष्णु उड़ीसा से आठ वर्ष पूर्व राधा से शादी कर लाया राधा पर तीन बच्चे है चार दिन से विष्णु नशे की हालत में पत्नी राधा को घर के कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटता रहा राधा की चीखों से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया लेकिन दरवाजे को नही खोला आज दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तो आँखे खुली की खुली रह गई राधा की गंभीर हालत थी उसे नशे की हालत में विष्णु ने पीटपीट कर मरणासन्न अवस्था मे पुलिस ने राधा को राजनरायन महेश्वरी जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहाँ राधा के शरीर के किसी भी हिस्से को देखकर प्रत्येक व्यक्ति का मन द्रवित हो जाता है पति है या शैतान पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है राधा की हालत गंभीर बनी हुई है