थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्ची उम्र करीब 3 वर्ष को मात्र डेढ़ घण्टे में सकुशल खोजकर किया गया परिजनों के सुपुर्द । 🟩
श्रीमान पुलिस महानिदेशनक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्ची उम्र करीब 03 वर्ष जो आज दिनांक 20.12.2023 को समय करीब 15.00 बजे घर से बिना बताये चली गयी थी । सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा सराहना की जा रही है ।
बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. म0का0 585 सरोज देवी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 361 अरुण कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।