थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सट्टे की खाई बाडी करने वाले एक अभियुक्त चन्द्रपाल को सट्टा पर्ची, नगद रुपये सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में जुआ, सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सनक सिह के भठठे के पास शमशान घाट से सट्टे की खाई बाडी करने वाले एक अभियुक्त 1. चन्द्रपाल पुत्र सोनेलाल निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को दिनांक 19.02.24 को समय 20.52 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक पेन, सट्टा पर्ची , 753 रुपये बरामद हुए हैं । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 19.02.24 समय 20.50 बजे सनक सिह के भठठे के पास शमशान घाट ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. चन्द्रपाल पुत्र सोनेलाल निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभि0 रामकुमार-
1. मु0अ0सं0 119/24 धारा 13 जीएक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक पेन, सट्टा पर्ची , व सट्टे के 753 रुपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जतिन पाल चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 257 अनिल छोकर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 840 प्रेम सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।