प्रदेश सरकार की विना भेदभाव के पुलिस आरक्षी परीक्षा सेंध लगाने बाले बड़ी संख्या में जेल गए किसानों की समस्या कम विपक्ष की समस्या ज्यादा मालूम पड़ती है राज्यसभा की हम आठवीं सीट जीत रहे है पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के नारायण डिग्री कॉलेज में मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में आये प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंदिर का लोकार्पण किया
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा योगी जी की सरकार का असर है कि आज पुलिस आरक्षी परीक्षा में सेंध लगाने बाले हेरा फेरी करने के प्रयास करने बाले बड़ी संख्या में जेल गए है निष्पक्ष बिना भेदभाव जाति वर्ग धर्म के भर्ती हो रही है
जब पूछा गया आरोप है कि भाजपा CA लाकर किसानों की समस्या से भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं तो मंत्री ने जबाब दिया किसानों की समस्या किसानों की कम विपक्ष की ज्यादा मालूम पड़ता सरकार को किसानों की चिंता है वार्ता चल रही है सीर्ष नेतृत्व लगा है हमे किसानों की चिंता है हमारी पार्टी किसानों की आय दोगुनी करने को कृत संकल्प है

सपा नेता का आरोप है भाजपा के राज्यसभा में सात प्रत्याशी जीतेंगे आठवें की हार निश्चित है तो कहा अब कुछ समय की बात है सब सामने आ जायेगा
जब पूछा कि भाजपा से दूसरे दलों से इतने लोग आ रहे है कही भाजपा बाले ही दूर न हो जाये तो जबाब दिया आज पूरे देश मे भाजपा का जनसमर्थन बढ़ रहा है जब जनमत पूरे देश मे भाजपा के साथ है भाजपा 370 सीट जीत रही है NDA 400 पार जीत रही है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh