वायोमैट्रिक जाँच टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा फर्जी परीक्षार्थीयो को किया गया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी के पदो पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दौरान, थाना मक्खनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थिति राजेश्वरी देवी निहाल सिंह चौहान इण्टर कालेज मे दिनांक 18.02.2024 को संचालित द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान मे फर्जी अभ्यर्थी सुनील कुमार पुत्र रामसवोध उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम परसादपुरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद द्वारा अनुचित लाभ हेतु मुख्य अभ्यर्थी बृजकिशोर पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम शेरपुर जलालपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद क्रमांक 7886687 के स्थान पर परीक्षा देते हुए, UPPRPB वोर्ड के नोडल आफीसर फिरोजाबाद की वायोमैट्रिक भिन्नता की सूचना के आधार पर केन्द्र पर कार्यरत वायोमैट्रिक जाँच टीम के सदस्यो द्वारा पुन: सुनील कुमार उपरोक्त का वायोमैट्रिक सत्यापन करने पर आधार कार्ड व थम्ब इम्प्रेशन मे भिन्नता पायी गयी । फर्जी अभ्यर्थी सुनील कुमार उपरोक्त से पूंछताछ करने पर फर्जी अभ्यर्थी ने अपने जुर्म से इकवाल करते हुए मूल अभ्यर्थी बृजकिशोर के आधार कार्ड पर कूट रचना कर अपना फोटो लगाकर अनुचित लाभ हेतु परीक्षा देना स्वीकार किया है। वायोमैट्रिक का सत्यापन कक्ष निरीक्षक श्री रामवरन व शिववालक (LRIC जसराना) के समक्ष किया गया तथा फर्जी परीक्षार्थी सुनील कुमार उपरोक्त का OMR सीट, प्रपत्र-8 व प्रपत्र-13 को सीलकर बोर्ड को भेजा गया तथा गिरफ्तारशुदा अभि0गण सुनील कुमार उपरोक्त व बृजकिशोर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम-पता गिरफ्तार शुदा अभ्यर्थी/ अभियुक्तगण –
1. सुनील कुमार पुत्र रामसवोध उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम परसादपुरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. बृजकिशोर पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम शेरपुर जलालपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त से बरामद प्रपत्र-
1.एक अदद कूटरचित आधार कार्ड, , 01 अदद प्रवेश पत्र ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 सुनीलचन्द्र थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 सतेन्द्र कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 गौरव राणा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 32 दीपक कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।