थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का 01 सदस्य गिरफ्तार कब्जे से आधार कार्ड,एडमिट कार्ड, प्रश्न पत्र व मोबाइल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद व क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद श्री हिमांशु गौरव के सफल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता से दिनांक 18.02.2024 को सॉल्वर गैंग के शिवकेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार नि0 अब्बासपुर पोस्ट फरिहा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर परीक्षा केन्द्र गौरीशंकर कॉलेज के गेट के बाहर फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 118/24 धारा 419/420/120बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-शिवकेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार नि0 अब्बासपुर पोस्ट फरिहा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अवधपाल सिंहः-
मु0अ0सं0 118/24 धारा 419/420/120बी भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्तगण से बरामदगीः-
01 अदद आधार कार्ड
01 अदद एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ,
01 अदद प्रश्न पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024
01 अदद मोबाइल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3.उ0नि0 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4.है0का0 77 कोमल सिंह परीक्षा ड्यूटी एसआरके इण्टर कॉलेज
5.का0 321 योगेन्द्र परीक्षा ड्यूटी एसआरके इण्टर कॉलेज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh