थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो सॉल्वर गिरफ्तार कब्जे से 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में उ०प्र० पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस नें केन्द्र व्यवस्थापकों के सहयोग से दिनांक 18.02.2024 को प्रथम पाली में अभियुक्त अमन कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम आमरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के द्वारा अभ्यर्थी मोहित कुमार के स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी तथा द्वितीय पाली में अभियुक्त जौनी पुत्र चुन्नीलाल बघेल निवासी ग्राम सलेमपुर वरियार मऊ थाना मख्खनपुर फिरोजाबाद के द्वारा अभ्यर्थी जैदेव पुत्र चुन्नीलाल बघेल के स्थान पर परीक्षा हेतु हुए ,पुनःबायोमैट्रिक थम इम्प्रेशन में भिन्नता होने पर कूट रचित दस्तावेज, परीक्षा से सम्बन्धित दस्तावेज के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दक्षिण पर क्रमशःमु0अ0सं0 86/24 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम अमन उपरोक्त व मु0अ0सं0-87/24 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम जौनी आदि 02 नफर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-अमन कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम आमरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2-जौनी पुत्र चुन्नीलाल बघेल निवासी ग्राम सलेमपुर वरियार मऊ थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
पूछताछ विवरण:-
अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं । हम दोनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते हैं और फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है। हमारे पास जो कागज मिले है उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है।
गिरफ्तार करने वाली टीम —
1. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 958 राहुल कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।