थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में 04 सॉल्वरो को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से 03 अदद फर्जी आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड , 04 अदद एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.02.2024 को 04 सॉल्वर 1. सन्जू कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र श्याम बाबू जाति तेली निवासी गहेरी पोस्ट पिलख्तरजैत, थाना एका जनपद फिरोजाबाद 2. अरविन्द उम्र 27 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह जाति नट (नागर) निवासी ग्राम भरतपुरा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद 3. सुमित यादव उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र राममहेश यादव निवासी मुस्तफाबाद थाना जसराना जिला फिरोजाबाद 4. ब्रजमोहन यादव उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र भूप सिंह यादव निवासी मई थाना बाह जिला आगरा को फर्जी तरह (कूटरिचत) दस्तावेज तैयार कर उ0प्र0 पुलिस के अभ्यर्थियों के स्थान पर अनुचित लाभ के लिये परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों 1. सन्जु उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 86/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि 2. अरविन्द उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 87/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि 3. सुमित उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 88/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि 4. ब्रजमोहन उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 89/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरणः-
अभियुक्तगण सन्जू कुमार पुत्र श्याम बाबू आदि 04 नफर ने बताया कि हम सब लोग सरकारी नौकरियों के सम्बन्ध में होने वाली परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरे व्यक्ति को असली परीक्षार्थी के नाम पते से कूट रचित प्रपत्र तैयार करके फिर असली परीक्षार्थी के पहचान पत्र व आधार कार्ड व फोटो बनाकर इनका क्लोन बनाकर आधार कार्ड पर उसी फोटो को मिक्सिंग कराकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम देते है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. सन्जू कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र श्याम बाबू जाति तेली निवासी गहेरी पोस्ट पिलख्तरजैत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. अरविन्द उम्र 27 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह जाति नट (नागर) निवासी ग्राम भरतपुरा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. सुमित यादव उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र राममहेश यादव निवासी मुस्तफाबाद थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
4. ब्रजमोहन यादव उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र भूप सिंह यादव निवासी मई थाना बाह जिला आगरा ।
नाम पता वाँछित अभियुक्तगण –
1. सिन्टू यादव पुत्र वीरेश यादव निवासी ग्राम गहेरी पिलख्तरजैत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. धर्मवीर पुत्र दलवीर नागर अनुक्रमांक – 5393807
3. आशीष पुत्र उदय कुमार निवासी जलालपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1-सन्जु उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 86/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2-अरविन्द उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 87/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3-सुमित उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 88/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4-ब्रजमोहन उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 89/24 धारा 4/10 परीक्षा अधि0 व 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-
1- 03 अदद फर्जी आधार कार्ड ।
2- 04अदद एडमिट कार्ड ।
3-01 अदद पैन कार्ड ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. श्री डाँ0 संजीव कुमार यादव पुत्र श्री सुखराम सिंह निवासी – ए-5 डिफेन्स काँलोनी , आगरा कैन्ट , थाना सदर जनपद आगरा 282001 मोबाईल नं0- 6396646442 (केन्द्र व्यवस्थापक) ।
3. श्री सत्यप्रकाश शर्मा s/o श्री मातादीन मो0न0 – 9412360280 (केन्द्र व्यवस्थापक) आर्दश कृष्ण इ0का0 स्टेशन रोड शिकोहाबाद केन्द्र संख्या 019 मय उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना नसीरपुर ।
4. श्री सुभाष चन्द्र सिसौदिया पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया निवासी पृथ्वीराज पुर कोतवाली देहात जिला एटा मोबाइल नम्बर 9456469293 पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक ।
5. श्री सुभाष चन्द्र सिसौदिया पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया निवासी पृथ्वीराज पुर कोतवाली देहात जिला एटा मोबाइल नम्बर 9456469293 पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक ।
6. उ0नि0 मोहर अली तैनाती थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
8. का0 893 फरमान थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
9. उ0नि0 अमित कुमार राय थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
10. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।