फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर के रोड पर पुलिसकर्मी पति ने पत्नी को बेरहमी से की मारपीट, पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में कराया केश दर्ज
वीओ -मामला है पुलिस लाइन परिसर का, जहां देररात करीव 1 बजे अनुष्का नामक महिला को उसके ही पति सुनील ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया, आरोप है उसका पति पुलिस कर्मी है और वर्दी का रोव दिखाकर उसका पति सुनील शराब के नशे में आये दिन मारपीट करता है, जिसके चलते देररात को शराब के नशे में पुलिस लाइन के रोड पर बेरहमी से लात घूसे से पिटाई कर दी,बेटी को बचाने आयी महिला की माँ के साथ में भी आरोपी पुलिस कर्मी ने मारपीट कर दी, घटना की सूचना पर मोके पर थाना मटसेना पुलिस भी पहुंच गयीं, मोके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर केश दर्ज कर लिया है, और घायल महिला का मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 187