फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र बाल्मीक बस्ती के पास होटल पर खाना खाने को लेकर हुयीं मारपीट, एक युवक हुआ घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है रामगढ बालामिकी वस्ती के पास अबरार होटल का, रविबार की देरशाम करीव साढ़े 7 बजे होटल पर खाना खाने को लेकर होटल संचालक ओर ग्राहक के बीच कहासूनी के मारपीट हो गयी, जिससे खालिद अली नामक युवक घायल हुआ है, आरोप है खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते होटल संचालक इबरार ने अपने साथियो के साथ मिलकर मारपीट कर तंदूर की सरिया से हमला कर दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 172