फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रुपसपुर के निकट एक युवती घायल अचेत हालत में पड़ी मिली, मोके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
रबिबार की दोपहर करीव साढ़े चार बजे गांव रुपसपुर के निकट हाइवे के किनारे एक युवती को पुलिस ने घायल व अचेत हालत में बरामद किया है, युवती की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने युवती को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है,मामले को लेकर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, वही पुलिस युवती के साथ मारपीट होने की आशंका जताई है,
About Author
Post Views: 197