थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक लापता युवक को सुकशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.11.2023 को समय 17.20 पर थाना रसूलपुर पर दर्ज हुयी गुमशुदगी के से सम्बन्धित युवक अंकित को कड़ी मेहनत, लगनशीलता एवं आमजन से समन्वय बनाते हुये दिनांक 10.02.2024 को समय करीब 16.30 बजे गुमशुदा अकिंत को टूटी पुलिया लालपुर रोड के पास से बरामद किया गया है । युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । युवक को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की जा रही है ।
बरामदगी का स्थान, दिनांक, समयः-
टूटी पुलिया लालपुर रोड थाना रसूलपुर फिरोजाबाद , दिनांक 10.02.2024 समय 16.30 बजे ।
बरामद गुमशुदा का नाम व पता –
अकिंत उम्र 19 वर्ष पुत्र जगवीर सिंह निवासी नई आबादी खंजापुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 1169 रामगोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद