एसओजी / सर्विलासं व थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा उड़ीसा से अवैध रूप से तस्करी कर सफेद रंग की इंडिका कार में ले जाए जा रहे हाई क्वालटी अवैध गांजा वजन करीब 44 किलो 217 ग्राम ( अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 06 लाख रूपये) सहित 05 शातिर मादक तस्कर गिरफ्तार ।

 अवैध गाँजे की तस्करी हेतु सफेद रंग की इंडिका गाडी को छत्तीसगढ से खरीदा गया था ।

 लोकसभा चुनाव से पूर्व गांजा खपाने की थी योजना ।

 पुलिस को भ्रमित करने के लिये इंडिका कार के डैशबोर्ड, गाडी की लाइटों एवं गाडी के बम्फरों में अवैध गाँजा की तस्करी के लिए बनाई गयी थी जगह

 रविन्द्र उर्फ रवि पूर्व में गाँजा तस्करी (करीब 05 कुन्तल) में जनपद इटावा से जा चुका है जेल ।

 गांजे की खेप को उड़ीसा से ले जा रहे थे जनपद मथुरा ।

 पकड़े गये हाईक्वालिटी गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत है करीब 06 लाख रुपये ।

 उडीसा से कम कीमत (1800 से 2000 रू0 प्रति किलो) पर लाकर उच्चस्तरीय कीमत 10 से 15 हजार रूपये प्रति किलोग्राम विक्रय कर युवापीढ़ी को बना रहे थे नशे का आदी,कर रहे थे युवापीढी का भविष्य बर्बाद ।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे जिसके क्रम मे एसओजी / सर्विलासं व थाना पचोखरा पुलिस टीम अपराधियों की सुरागरसी पतारसी कर रही थी । दिनांक 09.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में उक्त टीम को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की इंडिका कार में छिपा हुआ हाई क्वालिटी गांजे को मय 05 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के साथ बरामद कर लिया ।

घटना का विवरणः-
दिनांक 09.02.24 को एसओजी / सर्विलांस व थाना पचोखरा पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी एक सफेद रंग की इंडिका गाडी जिसका नं0 सीजी 04 एचबी 6680 है जिसमें गांजा की एक बड़ी खेप जो NH-19 हाइवे के रास्ते टूण्डला की तरफ से आ रही है । मुखबिर की सूचना को डवलप करके संयुक्त टीम ने मरसेना जाने वाले रास्ते की पुलिया से टूण्डला की तरफ पर घेराबन्दी करते हुये एक सफेद रंग की इंडिका गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी में कुल 45 बन्द गांजा के पैकेट बरामद हुए जिनका कुल वजन 44 किलो 217 ग्राम बरामद किया गया साथ ही गाडी से 05 मादक तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ पर इन्होंने अपने नाम 1-विजय कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी निधौलीकलाँ थाना निधौलीकलाँ जनपद एटा हाल पता पीपल अड्डा जनपद एटा, 2-पवन अग्रवाल पुत्र देवीचरन निवासी भद्रवन थाना माँट जनपद मथुरा, 3-गुलशन विकास पुत्र चन्दन सिंह निवासी केमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल पता जमुना विहार कालोनी लोहवन बगीची बल्देव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा, 4-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दुरबीन सिंह निवासी करनपुरा थाना खैरा राठौर जनपद आगरा, 5-रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खिरारी थाना राया जनपद मथुरा बताए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः-
रविन्द्र उर्फ रवि उपरोक्त कोतवाली इटावा से जेल जाने के बाद हुई थी धर्मेन्द्र उपरोक्त से मुलाकात । इसके पश्चात दोनों ने मिलकर गाँजा तस्करी के लिए गैंग बनाया था तथा इनके द्वारा छत्तीसगढ नम्बर की गाडी भी इसलिए खरीदी गयी थी कि जिससे किसी को शक न हो ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान— दिनांक 09-02-2024 समय 20.00 बजे स्थान—मरसेना जाने वाले रास्ते की पुलिया से टूण्डला की तरफ ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1-विजय कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी निधौलीकलाँ थाना निधौलीकलाँ जनपद एटा हाल पता पीपल अड्डा जनपद एटा ।
2-पवन अग्रवाल पुत्र देवीचरन निवासी भद्रवन थाना माँट जनपद मथुरा ।
3-गुलशन विकास पुत्र चन्दन सिंह निवासी केमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल पता जमुना विहार कालोनी लोहवन बगीची बल्देव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
4-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दुरबीन सिंह निवासी करनपुरा थाना खैरा राठौर जनपद आगरा ।
5-रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खिरारी थाना राया जनपद मथुरा ।

बरामदगीः-
1. 44 किलो 217 ग्राम नाजायज हाई क्वालिटी गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 06 लाख रूपये)
2. एक सफेद रंग की इंडिका गाडी जिसका नं0 सीजी 04 एचबी 6680

1-रविन्द्र कुमार उर्फ रवि उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 252/21 धारा 307,420 भादवि कोतवाली इटावा ।
2-मु0अ0सं0 253/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली इटावा ।
3-मु0अ0सं0 254/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली इटावा ।
4-मु0अ0सं0 437/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली इटावा ।
5- मु0अ0सं0 35/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

2-धर्मेन्द्र पुत्र दुरबीन सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 168/14 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 31/22 धारा 452,323,504,506 भादवि थाना खेरा राठौर जनपद आगरा ।
3- मु0अ0सं0 35/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

3-गुलशन विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 134/19 धारा 279,304ए,427 भादवि थाना राया जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 129/20 धारा 353,323,332,504,506 भादवि थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
3-मु0अ0सं0 465/22 धारा 279,304ए,338 भादवि थाना कोतवाली सादाबाद जनपद हाथरस ।
4-मु0अ0सं0 469/22 धारा 279,304ए,337,338 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 35/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-निरीक्षक श्री अनुज कुमार प्रभारी एसओजी / सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2-थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4-व0उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
5-उ0नि0 श्री श्याम प्रकाश थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
6-का0 1321 परमानन्द, 7-का0 668 कपिल कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
8-का0 967 अमर राठी, 9-का0 1486 दीपक बालियान थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

एसओजी / सर्विलासं टीमः-
1-मु0 आरक्षी181 प्रशान्त कुमार,2-मु0 आरक्षी 837 अमित चौहान,3-मु0 आरक्षी 186 करनवीर सिंह ।
4-मु0 आरक्षी 1059 देवेन्द्र कुमार,5-मु0 आरक्षी 326 अनिल कुमार, 6-मु0आरक्षी 950 लखन ।
7-आरक्षी 118 रघुराज सिंह, 8-आरक्षी 887 उग्रसेन 9-आरक्षी 723 कृष्णकुमार ।
10-आरक्षी 1176 लोकेश गौतम,11-मु0आ0 439 जय नारायण,12-मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल ।
13-मु0आ0 736 सुशील कुमार,14-मु0आ0 953 ललित शर्मा,15- 369 संतोष कुमार, ।
16-आरक्षी 920 सन्दीप कुमार,17-आरक्षी 879 जय प्रकाश,18-चालक है0का0 रमाकांत, 19-चालक है0का0 प्रेम कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh