थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त दीपक प्रताप उर्फ बाला ठाकुर को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध असलहों एवं सोशल मीडिया टीम प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर रखी जा रही सतर्क 24*7 घंटे निगरानी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.02.24 को अभियुक्त दीपक प्रताप उर्फ बाला ठाकुर पुत्र सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम फतेहपुरा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को जलेसर पुल से मुईउद्दीनपुर की तरफ सर्विस रोड पर थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम आईडी पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करि गया था ।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर मु0अ0सं0 51/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 51/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अशेष कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. है0का0 162 सुन्दर सिंह भण्डारी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1096 विनीत कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद