थाना अराँव पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना अराँव पुलिस टीम द्वारामुखबिर की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त शिवराज उर्फ करू पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम कुंजपुर हवेली थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को दिनांक 07.02.2024 को भारौल बाईपास पर नगला कद्दू को जाने वाले तिराहे के पास से पकडा गया तथा अभियुक्त से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 नाजायज जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 07.02.2024 समय 14.05 बजे स्थान भारौल बाईपास पर नगला कद्दू को जाने वाले तिराहे के पास थाना अरांव जिला फिरोजाबाद।

विवरण पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब मै पूर्व मे लूट के मुकदमे में मैनपुरी से जेल गया था इसीलिए अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखता हूं आज बाहर जाने की फिराक मे खडा हुआ था कि आपने मुझे तमचे के साथ पकड लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
शिवराज उर्फ करू पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम कुंजपुर हवेली थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष

पंजीकृत अभियोग –
शिवराज उर्फ करू पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम कुंजपुर हवेली थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष 1.मु0अ0स0 617/2010 धारा 392 भादवि थाना औछा जनपद मैनपुरी ।
2. मु0अ0सं0 2608/10 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
3. मु0अ0सं0 46/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री योगेन्द्र पाल सिंह थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
3. का0 1070 सौरभ कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1284 शम्भूयाल थाना अरांव जनपद फिरोजबाद
5. का0 1041 गोविन्द कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh