अपडेट दिनाँक 07-02-2023 हिस्ट्रीशीट अभियान जनपद फिरोजाबाद ।
🟥 आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए 21 अपराधियों की खोली गयी है हिस्ट्रीशीट ।
🟩 उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु विगत वर्षों में गौकशी, आतंक, साम्प्रदायिक आन्दोलनकारी, पी0एफ0आई0, विशेष रुप से माफिया , लुटेरे , हत्या, हत्या के प्रयास, चैन स्नैचर, चोर , नकबजन, अवैध शराब, खनन आदि श्रेणी के कुल 21 अपराधियों की नई एच0एस खोलकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
🟦 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चैक कर उनकी निगरानी की जा रही है ।
🟪 जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही ।
🟧 समस्त राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के चिन्हित अपराधियों की गुण-दोष के आधार पर एच0एस0 खोलने की कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है ।
⬛ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दिनाँक 20-01-24 से दिनाँक 06-02-2024 तक जनपद में कुल 21 अपराधियों को चिन्हित कर एच0एस0 खोलकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है ।
🟫 एसएसपी फिरोजाबाद का अपराधियों को संदेश कि अपराध का रास्ता छोड़ दे अन्यथा अपना सारा जीवन जेल की सलाखों के पीछे बिताना होगा जिसका खामियाँजा आपके परिवार को भी भुगतना पड़ेगा ।
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एवं उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जारों टॉलरेन्स की निति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में विगत वर्षों में गौकशी, आतंक, साम्प्रदायिक आन्दोलनकारी, पी0एफ0आई0, विशेष रुप से माफिया , लुटेरे , चैन स्नैचर, चोर , नकबजन, हत्या, हत्या के प्रयास, आदि श्रेणी के अपराधियों की एस0एस खोलने के आदेश-निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु थाना लाइनपार-03, थाना सिरसागंज-03, थाना टूण्डला-03 थाना खैरगढ-02, थाना दक्षिण-02, थाना उत्तर-02, , थाना रामगढ-02, थाना नसीरपुर-02, थाना बसई -01, थाना जसराना-01 से कुल 21 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । वही पुराने हिस्ट्रीशीटरो को चैक कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु एक विशेष अभियान चलाकर चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । किसी भी अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा ।
🔷 जनपद के 21 नये हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का नाम पता थानावार विवरण निम्नवत है:-
1-शिवदेश उर्फ शिवा पुत्र दूर्वीन सिंह निवासी ठार बालकराम गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2-सनोज पुत्र पंचम सिंह निवासी ठार नेपाल गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3-पंकज उर्फ अवधेश पुत्र दूर्वीन सिंह निवासी ठार बालकराम गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4-करन उर्फ पुच्चा पुत्र लालू निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5- नन्दू गिहार उर्फ आनन्द पुत्र मोती गिहार निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6-अजय उर्फ कालू पुत्र सुल्तान निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7-स्वामी उर्फ सुम्मा पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
8-मोनू उर्फ छिंगा उर्फ कुलदीप उर्फ डेंजर पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद।
9-अरजेश पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
10-वसीम पुत्र अख्तर खाँ निवासी नया बाँस थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
11- राजेश उर्फ रज्जो पुत्र छद्दामीलाल निवासी बनीपुरा थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
12-मिन्टा उर्फ जयवीर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जगजीवन रामनगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
13-गोविन्दा पुत्र कन्हिया लाल निवासी मरघटी के पास नई आबादी नगला पचिया हुँमायुपुर जनपद फिरोजाबाद ।
14-मनोज कुमार पुत्र किताब सिंह सन्तोष नगर गली न0-6 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
15-बादल पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी संतोष नगर गली न0-1 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
16-आमीन पुत्र मौहम्मद शाँह निवासी हबीब गंज रहमानिया स्कूल के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
17-मुसीर पुत्र मौहम्मद शाँह निवासी हबीब गंज रहमानिया स्कूल के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
18-मोहित पुत्र छोटे लाल यादव निवासी ग्राम लखनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
19-अवन उर्फ अमन उर्फ बबीत पुत्र अजयपाल निवासी लखनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
20-नीरज कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी नगला दया थाना बसई मो0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
21-शौवी यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी नगला घनी हाल पता गॉडीबान थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है।🚔