थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत लावारिस खड़े 17 दो पहिया वाहनों की नियमानुसार की गयी नीलामी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के थानों पर पर विभिन्न अभियोगों / लावारिस में दाखिल वाहनों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में दिनांक 05.2.2024 को थाना शिकोहाबाद पर लावारिस में दाखिल 17 दो पहिया वाहन (मोटरसाईकिल) की नीलामी हेतु उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद के आदेश दिनांक 31.1.2024 के अनुपालन में उक्त वाहनों की उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय से मूल्याकन कराकर, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद एवं नायब तहसीलदार शिकोहाबाद की उपस्थिति में वाहनों की नीलामी की गयी जिसमें अन्तिम बोली 1,01,000/-रूपये पर बन्द हुई जो मो0 गुलाम कादिर वारसी ट्रेडर्स फिरोजाबाद द्वारा लगायी गयी थी ।
नीलामी कराने वाली टीम-
1.श्री प्रवीन कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.श्री अजय कुमार शर्मा नायब तहसीलदार शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4.व0उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5.एचएम 138 संजीव कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद फिरोजाबाद ।