थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा महिला को सकुशल खोजकर कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं लगनशीलता, सीसीटीवी फुटैज एवं सर्विलांस टीम की मदद से एक गुमशुदा महिला को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । महिला को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजन मानस द्वारा सराहना की जा रही है ।

घटना का विवरण- दिनांक 28-01-2024 को वादी विनय ने थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि मेरी पत्नी उम्र करीब 20 वर्ष घर से कहीं चली गयी है जो अभी तक वापस घर नहीं आयी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए गुमशुदगी दर्ज की गयी । उच्चाधिकारियों द्वारा 02 टीमों का गठन कर थाना रसूलुपर पुलिस को महिला की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार महिला की तलाश की जा रही थी जिसे दिनांक 02-02-2024 को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

बरामद गुमशुदा का नाम व पता –
1-काल्पनिक नाम उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा नगर कस्तूरबा स्कूल के सामने थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

बरामदगी का स्थान, दिनांक, समयः-
नगला बरी चौराहा बस स्टेण्ड के पास थाना रसूलपुर, दिनांक 02.02.2024 समय 13.00 बजे ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.का0 306 रौकी तौमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.म0का0 1529 प्रिंयका थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार