फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस ने 14 साल से फरार चl रहे गेंगस्टर इनामी बदमाश को स्टेशन के माल गोदाम के पास गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में भेजा जेल
शनिबार की सुबह फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस और SOG पुलिस ने स्टेशन के माल गोदाम के पास से 25 हज़ार के इनामी बदमाश विजय सिंह को गिरफ्तार किया l आरोपी 2010 से पुलिस से आँख मिचोली खेर रहा था l और आरोपी अपनी पहचान छुपाकर मालबीय नगर में चूड़ी का व्यापार कर रहा था l पुलिस ने आरोपी को करीव 14 साल बाद गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया हैl
About Author
Post Views: 216