थाना टूण्डला पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलास टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए टावर से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी 15 बैटरी, चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा कार व अवैध असलहा मय कारतूस किया गया बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस एवं सर्विलांस/एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 05 शातिर अभियुक्तों 1. प्रेम प्रकाश गौतम 2. अली भाई उर्फ बबलू 3. रवि राठौर 4. निशुपाल 5. आकाश को दिनांक 02.02.24 को गोरखनाथ ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 15 अदद बैटरी, चोरी की घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार, 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
वादी श्री हारुन खान एरिया मैनेंजर फ्रंटलाइन बिजनिस सौल्यूशन प्रा0लि0 23, पुष्पांजली, आशियाना, सिकंदरा आगरा द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 17/18.01.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा इण्डस कंपनी के टावरों से बैटरियां चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 60/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि 01 सफेद रंग की अर्टिगा कार बिना नम्बर प्लेट नगला महादेव वाले रास्ते से एनएच 02 टूण्डला की ओर आ रही है जिसमें टावरों से चोरी करने वाला गिरोह है । मुखबिर खास की सूचना पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर नगला महादेव वाले रास्ते से 05 अभियुक्तों 1. प्रेम प्रकाश गौतम 2. अली भाई उर्फ बबलू 3. रवि राठौर 4. निशुपाल 5. आकाश को बैटरी, कार व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया है ।
विवरण पूछताछ –
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अलग-अलग जगहों पर मोबाइल टावरों की दिन में इसी गाड़ी से रैकी करते हैं एवं रात में गाडी में रखे पैचकश, प्लास व अन्य सामान से खोलकर टावरों की बैटरी की चोरी करते हैं और सुरक्षा के लिए अपने साथ तमंचा रखते है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अब तक हम लोग करीब 06 -07 टावरों से चोरिया कर चुके हैं । करीब 15 दिन पहले नगला गोला वाले टावर से एक बैटरी बैंक चोरी किया था तथा दिनांक 31.01.2024 की रात्रि को हमने टोल के पास खेमकरनपुर गाँव में लगे टावर से एक बैटरी बैंक चोरी किया था । साथ ही करीब 25 दिन पहले एत्मादपुर के धौर्रा गाँव में लगे टावर से एक बैटरी बैंक चोरी किया था व करीब 15 दिन पहले नारखी के पचवान गाँव के टावर से एक बैटरी बैंक चोरी किया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. प्रेम प्रकाश गौतम पुत्र रामप्रकाश गौतम निवासी मकान न0 104 गाँधी नगर सूर्या पार्क थाना हरिपर्वत आगरा ।
2. अली भाई उर्फ बबलू पुत्र शाहबुद्दीन उर्फ शाबू खाँ निवासी पोईया थाना खंदौली जिला आगरा । 3. रवि राठौर पुत्र स्व0 भगवान सिंह राठौर निवासी बल्केश्वर अनुराग नगर, न्यू आबादी थाना बल्केश्वर जनपद आगरा ।
4. निशु पाल पुत्र रमेश चन्द्र पाल निवासी मकान न0 24/7 गाँधी नगर सरकारी स्कूल से पास थाना हरिपर्वत जिला आगरा ।
5. आकाश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह निवासी वास अचलू पोईया थाना खंदौली जनपद आगरा ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान—- दिनांक 02.02.24 समय 13.05 बजे स्थान एनएच-2 से नगला महादेव के पास थाना टूण्डला ।
बरामदगी का विवरण-
1. 15 अदद बैटरी ।
2. चोरी की घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार ।
3. दो तमंचा 315 बोर ।
4. 04 अदद जिन्दा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रेम प्रकाश गौतम –
1. मु0अ0स0 60/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 96/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 05/2024 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा ।
4. मु0अ0स0 17/2024 धारा 380 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं 97/24 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रवि राठौर –
1. मु0अ0स0 60/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 96/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 05/2024 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा ।
4. मु0अ0स0 17/2024 धारा 380 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अली भाई उर्फ बबलूः-
1. मु0अ0स0 60/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 96/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 05/2024 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा ।
4. मु0अ0स0 17/2024 धारा 380 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 98/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश –
1. मु0अ0स0 60/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 96/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 05/2024 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा ।
4. मु0अ0स0 17/2024 धारा 380 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त निशु पालः-
1. मु0अ0स0 60/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 96/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 05/2024 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा ।
4. मु0अ0स0 17/2024 धारा 380 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. प्र0नि0 अनुज कुमार प्रभारी एसओजी/सर्विलास मय टीम ।
3. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 346 दिलीप सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजबाद ।
6. हैका0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
7. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।