समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव को मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव ने दी चुनौती।

कहा दो लाख वोटो से हारेंगे अक्षय यादव,उत्तर प्रदेश में नहीं आएगी समाजवादी पार्टी की एक भी सीट।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव प्रत्याशी हैं अक्षय यादव का राजनीतिक कैरियर 2014 से शुरू हुआ जब वह पहली बार फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे।और भारी बहुमत से जीते थे इसमें बहुत ज्यादा सहयोग उस समय मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव का भी रहा क्योंकि उस समय वह विधायक थे समाजवादी पार्टी से और उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार भी थी।अगर बात 2019 की करें तो समाजवादी के प्रत्याशी अक्षय यादव दूसरी चुनाव लड़े और शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने की वजह से हार गए। उसमें भी बहुत बड़ी भूमिका पूर्व विधायक हरिओम यादव की रही लेकिन इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव में अक्षय यादव को चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगा।क्योंकि मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और उनका कहना है कि वह इस बार भी समाजवादी पार्टी के यादव वोट में सेंध लगाएंगे और अच्छा खासा वोट काट कर ले जाएंगे,उन्होंने बड़ी बात यह कह दी की फिरोजाबाद से 2 लाख वोटो से अक्षय यादव चुनाव हारेंगे और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की एक भी सीट नहीं आएगी अगर आ सकती हो तो सिर्फ मैनपुरी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार