थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त मंगल को 250 ग्राम डायजापाम सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री पर रोक लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त मंगल सिह को 250 ग्राम नाजायज डायजापाम सहित मौहल्ला आजादनगर माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मंगल सिह पुत्र सियाराम निवासी ट्यूबैल वाली गली मौहल्ला आजादनगर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0-38/2024 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त मंगल सिह का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-305/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0-231/2017 धारा 392/411 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0-232/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0स0-358/2018 धारा 4/25 A Act थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0स0-38/2023 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 153 सुधीर कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 537 वैशव मावी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।