ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा रास्ता भूलकर सड़क पर घूम रहे मासूम के परिजनों का पता कर बच्चे को सकुशल किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा रास्ता भटक कर सडक पर घूम रहे एक मासूम को सकुशल बरामद कर कड़ी मेहनत, लगनशीलता से उसके परिजनों का पता कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण- दिनांक 31.01.2024 को थाना दक्षिण पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान करीब 11.00 बजे एक बच्चा उम्र करीब 05 वर्ष नालबन्द नाला के पास घूमता हुआ मिला । पुलिस टीम द्वारा बच्चे से उसके माता-पिता एवं नाम पता पूछा गया । बच्चा अपना नाम पता बताने में असमर्थ था । थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, लगनशीलता एवं आसपास के व्यक्तियों से जानकारी करते हुए बच्चे के परिजनों का पता कर बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बच्चे परिजनों एवं आमजन मानस द्वारा सराहना की जा रही है ।
बच्चा मिलने का स्थान, दिनांक व समयः-
दिनांक 31.01.24 को समय रात्रि करीब 11.00 बजे स्थान नालबन्द नाला के पास ।
बरामद गुमशुदा का नाम व पता –
1- नाबालिग उम्र करीब 05 वर्ष निवासी लालपुर मण्डी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1.हे0का0 711 अवनीश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।