जरनल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग चार दमकलो ने आग पर पाया काबू
फ़िरोज़ाबाद के हिमायूपुर इलाके में जरनल स्टोर की एक दुकान में भीषण आग लगने से मची अफरा तफरी,फायर फाइटरो ने कड़ी मसकद कर बेकाबू आग पर पाया काबू
बुधबार की सुवह करीव तीन बजे फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर इलाके में गोरी जरनल स्टोर की दुकान में भीषण आग लग गयी,आग इतनी बिकराल थी इलाके के लोग दहशत में आ गए, घटना की सूचना आनन फानन में फायर बिग्रेड ओर पुलिस को दी गयी, मोके पर जिले की चार दमकल गाड़ियों के साथ फायर फाइटर भी पहुंच गए, ओर इस दौरान फायर फाइटरो ने दुकान की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया,आग लगने की बजह बिजली शार्ट सर्किट बतायी जा रही है, आग में करीव चार लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 215