सम्प्रति वे ‘अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे फिरोजाबाद राम मंदिर पर कहीं बड़ी बात।
प्रवीण तोगड़िया ने क्या कहा….
राम मंदिर में योगदान तो हिंदू जनता का था जिसमे हमारे बुलावे पर चार बार कार्य सेवा के लिए 8 लाख से ज्यादा कार्य सेवक आए थे हमने कहा था कि आपका सवा रुपए से मंदिर बनेगा तो 8 करोड़ हिंदुओं ने हमें सवा रुपया दिया था।इस शव रुपया से हमने 1990 से 2022 तक 32 वर्ष हजार कुंठी हमने पत्थर तैयार किया था जिसमें 54 हजार घन पत्थर मंदिर में लगा है और यह सभी हिंदुओं के द्वारा ही बना है जैसे राम मंदिर में पूजा करने का आनंद आता है वैसे ही सभी हिंदुओं के घर में पूजा करने से आनंद आए और आनंद तब आता है जब घर में पैसे हो।और शिक्षा हो रोजगार ही और किसानों को फसल के दाम है अर्थात राम मंदिर से रामराज तक पूरे देश को जगाने का काम किया।देश की हिंदुओं की समृद्धि के लिए भी मिलकर हिंदुओं को जगाने का काम करेंगे मथुरा काशी की मंदिर बन ही जाएगा हमारे भाई सत्ता में है तो मंदिर बन ही जाएगा।