आज दिनांक 31-01-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी टूण्डला, थाना प्रभारी टूण्डला मय पुलिस टीम व यूनीसेफ के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय उसायनी ब्लॉक पर बालिकाओं / महिलाओं / छात्राओं / ग्रामवासियों को ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
ऑपरेशन जागृति के तहत निम्नलिखित मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है–
हिंसा से पीडित महिलाओं / बालिकाओं को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना
युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना ।
पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना ।
किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना ।
महिलाओं / बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना ।
समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना ।
विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
भूमी/ जमीनी विवादों के मामलों में महिलाओं का ढाल बनाना दुर्पयोग करना ।