ट्रक की चपेट में आई बाइक, एक की मृत्यु,दो घायल
फ़िरोज़ाबाद । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंर्तगत धातरी के समीप ट्रक की चपेट में बाइक आ गई, जिसमें बाइक चला रहे युवक की मृत्यु हो गई, जबिक बाइक पर बैठे पिता पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को और घायल संयुक्त अस्पताल भेज दिए।
पुलिस ने मृतक का नाम प्रमोद पुत्र मंगला निवाली जलालपुर हमीरपुर बताया जबिक घायल
मुन्नालाल पुत्र कमतू और अवधेश निवासी वीरा जीरा हमीरपुर हैं। हादसे के बाद भट्ठा पर काम का रहे अन्य मजदूर अस्पताल पहुंच गए।
About Author
Post Views: 188