थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर अभियुक्त करू उर्फ भवानीशंकर गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में श्रीमान जिलाधिकारी, फिरोजाबाद के वाद संख्या 107/2022 कंप्यूटरीकृत वाद संख्या D202201260000107 सरकार बनाम करू उर्फ भावनी शंकर अंतर्गत धारा- 3(1), अधिनियम, उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत 6 माह के लिये जिला बदर अभियुक्त करू उर्फ भवानीशंकर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नगला पर्दमन थाना जसराना फिरोजाबाद को आज दिनांक 28.01.2024 को श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद के आदेश का उल्लंघन करते समय नदिया के पास नगला पर्दमन को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त करू उर्फ भवानीशंकर के विरूद्ध मु0अ0सं0 33/23 धारा 3/10 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. करू उर्फ भवानीशंकर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नगला पर्दमन थाना जसराना फिरोजाबाद उम्र करीब 36 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त करू उर्फ भवानीशंकर-
1. मु0अ0स0 164/21 धारा 147/148/149/171ए/188/269/307/336/395/353397/427 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 33/24 धारा 3/10 गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 जयचन्द्रबाबू शर्मा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 389 हैमन्त गौतम थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 574 रोहित कुन्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh