फिरोजाबाद महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण डीएम व एसएसपी ने महोत्सव स्थल पर प्रेस वार्ता कर पुलिस-प्रशासन की सभी तैयारियों की दी जानकारी।

महोत्सव में सभी को खुशियां बांटनी है, आंगतुकों को न हो किसी प्रकार की असुविधा-डीएम।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री आज शाम 6.30 बजे महोत्सव का करेंगे उदघाटन, 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव हो जाएगा शुभारम्भ।

जनपद फिरोजाबाद स्थापना दिवस 5 फरवरी को यादगार बनाने एवं जनपद को न केवल देश में बल्कि देश-विदेशों में भी पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद फिरोजाबाद द्वारा दूसरे वर्ष 27 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव शहर के पीडी जैन इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, महोत्सव स्थल पर जर्मन हैंगर भव्य पण्डाल बनाई जा गयी है, जहां पर आज 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रात व दिन के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके साथ ही 28 जनवरी से 5 फरवरी में समय 12 से 6 बजे तक स्कूली बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। महोत्सव की सभी तैयारियों की जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ महोत्सव स्थल पर प्रेस वार्ता कर महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि यह महोत्सव फिरोजाबाद की शान है, महोत्सव को भव्य व राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए पर्यटन मंत्री के प्रयासों से भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा हस्त शिल्प बाजार स्थापित किया गया है, कला संस्कृति एवं व्यंजनों का एक उत्कृष्ट समावेशन किया गया है। उन्होने इस अवसर पर सभी जनपदवासियों को परिवार सहित आने की अपील की, वहीं उन्होने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि महोत्सव में सभी को खुशियां बांटनी है और आगंतुकांें को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह पूरे महोत्सव प्रांगण को बेहतरीन साज-सज्जा व रंगारंग कार्यक्रम आयोजन के साथ अलग-अलग स्टाॅल लगवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे महोत्सव प्रांगढ में पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था रहेगी, इसके लिए प्रभारी थाना निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक, हैंड काॅस्टेबल, टीपी सहित 184 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए है। इसके अलावा 2 क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी भी तैनात किए गए है और पूरे महोत्सव प्रांगढ को सीसीटीवी कैमरों एवं ड्राॅन से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सादा डेªेस में पुलिस बल के जवान व एण्टी रोमियो स्काॅड एवं गुण्डा दबंग दल तैनात किए गए है, ताकि परिवार के साथ आने वाले सभी दर्शकों, को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि सभी आंगतुकों की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है, सभी लोग बेझिझक अपने परिवार के साथ आए और फिरोजाबाद महोत्सव का लुत्फ उठाऐ। इस दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी सर्वेश मिश्र, सिटी मजिस्टेªट, एसडीएम सदर, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पाडेय, पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव सहित सभी पत्रकार बंधु व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार